विक्की डोनर, शुभमंगलम सावधान, बधाई हो, चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फिल्मों से लोगों को दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना अब एन एक्शन हीरो से हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की पहली हार्डकोर एक्शन सीक्वेंस फिल्म की शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे बात करते हुए कहा, एन एक्शन हीरो की शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहा हूं। मैंने अपने करियर में कभी-भी एक्शन जॉनर की फिल्म नहीं की है। इसलिए मुझे स्क्रीन पर इस भूमिका को प्रभावी रूप से निभाने के लिए बहुत सीखना पड़ा, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में मैंने बहुत कुछ सीखा है। अभिनेता ने आगे फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा किरदार इस फिल्म में मेरे वास्तविक जीवन से अलग है। वो खर्चीला, बिगडैल, मूडी और एक आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसके लिए मुझे खुद को पूरी तरह से चैनलाइज करना पड़ा है। हाल ही में मेकर्स ने एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। बता दें, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना सेलिब्रिटी मानव का किरदार निभा रहे हैं तो जयदीप अहलावत पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं। जो अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मानव की जान के प्यासे दिख रहे हैं। अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसको आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस किया है। आयुष्मान खुराना की य़े फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।