Latest News करियर राष्ट्रीय

आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, रात 11.50 बजे तक होंगे रजिस्ट्रेशन


नई दिल्ली, । NTA AIAPGET 2022: देश भर के आयुष कॉलेजों, संस्थानों/ विश्वविद्यालयों/ डीम्ड विश्वविद्यालयों में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी चिकित्सा प्रणालियों में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में वर्ष 2022-23 के दौरन दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा – अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआइएपीजीईटी) 2022 के लिए आवेदन की आज, 27 अगस्त 2022 को आखिरी तारीख है। एजेंसी द्वारा जारी एआइएपीजीईटी 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत आज रात 11.50 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद, उम्मीदवार रविवार, 28 अगस्त 2022 की रात 11.50 बजे निर्धारित आवेदन शुल्क 2700 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, एआइएपीजीईटी 2022 शेड्यूल के मुताबिक ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने शुल्क जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दिया है और अपने आवेदन में कोई त्रुटि सुधार करना चाहते हैं या आवश्यक संशोधन करना चाहते हैं, वे 29 अगस्त से 31 अगस्त 2022 (रात 11.50 बजे) तक ओपेन रहने वाली अप्लीकेशन विंडो के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एनटीए के नोटिस के मुताबिक, आवेदन सुधार के दौरान सभी विवरणों का ध्यान से चेक कर लें क्योंकि इसके बाद अतिरिक्त अवसर नहीं दिए जाना है।

NTA AIAPGET 2022: ऐसे करें आवेदन

आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा पोर्टल, aiapget.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाएं और विवरण भरकर अपना पंजीकरण पूरा करें। फिर एनटीए द्वारा आवंटित अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन को प्रिंट कर लेना चाहिए और साथी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।