Latest News खेल

Denmark Open: टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी पीवी सिंधु,


  • टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) मंगलवार को ब्रेक के बाद वापसी करेंगी. सिंधु डेनमार्क ओपन (Denmark Open) विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ कोर्ट पर लौटेंगी. टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधू ने ब्रेक लिया था. अब वह कोरोना महामारी में निलंबन के बाद शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में अच्छा आगाज करने को बेताब होंगी.

लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ड मेडलिस्ट सायना नेहवाल (Saina Nehwal) भी ग्रोइन की चोट से उबरकर वापसी करेंगी. चोट के कारण पिछले सप्ताह उबेर कप फाइनल में उन्हें पहले मैच से ही रिटायर होना पड़ा था. चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना पहले मैच में तुर्की की नेसलिहान यिजिट से होगा जबकि सायना जापान की आया ओहोरी से खेलेगी.

सिंधु ब्रेक के बाद करेंगी वापसी

रियो ओलिंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूगफान से खेल सकती है जिसमें जीतने पर मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी अन सियंग से हो सकता है. चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी पर भी सभी की नजरें होंगी. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के कालम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड से खेलेगी. दोनों ने डेनमार्क में थॉमस कप फाइनल में चारों मैच जीते थे.

पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन पहले दौर में हमवतन सौरभ वर्मा से खेलेंगे. लक्ष्य सुदीरमन कप और थॉमस कप के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे. ट्रायल में एकमात्र मैच हारने के बाद उन्हें बाहर रहना पड़ा लेकिन रविवार को डच ओपन में उपविजेता रहकर उन्होंने वापसी की. किदाम्बी श्रीकांत और बी साइ प्रणीत सुदीरमन कप और थॉमस कप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. वे पहले दौर में एक दूसरे से खेलेंगे. विजेता को अगले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता का सामना करना होगा.