Latest News महाराष्ट्र राष्ट्रीय

गैंगस्टर सुरेश पुजारी फिलीपींस में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारियां हुईं तेज,


  1. मुंबई अंडरवर्ल्ड (Mumbai Underworld) के एक और चर्चित चेहरे गैंगस्टर सुरेश पुजारी (Suresh Pujari) को फिलीपींस (Philippines) में गिरफ्तार किया गया है. सुरेश पुजारी पर मुंबई में करीब 2 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2007 में सुरेश पुजारी देश छोड़कर भाग गया था. महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कई मामलों में वांटेड अपराधी को भारत निर्वासित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक पुजारी को 15 अक्टूबर को पकड़ा गया था और अब वह पुलिस हिरासत में है. मुंबई पुलिस और सीबीआई सालों से गैंगस्टर की गतिविधियों पर नजर रख रही है. पुजारी को फिलीपींस की ‘फ्यूजीटिव सर्च यूनिट’ ने गिरफ्तार किया था.

सुरेश पुजारी ने आपराधिक जीवन की शुरुआत रवि पुजारी (Ravi Pujari) के साथ मिलकर की थी. लेकिन पैसों की गड़बड़ी और खुद का वर्चस्व स्थापित करने के लिए सुरेश पुजारी ने अलग गैंग बनाया. सुरेश पुजारी पर हफ्ता उगाही , हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले दर्ज हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक 2 से 3 दिनों पहले इसकी गिरफ्तारी हुई है. इससे जुड़ी तमाम डिटेल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा भारत सरकार को सौंपी गई थी. सुरेश पूजरी इंटरपोल (Interpol) के रडार पर था और अब उसकी गिरफ्तारी हो गई है. जल्द ही इस अपराधी को भारत लाया जाएगा.