नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित भारतीय सेना के विशेष सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने सेना की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश के सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए सेना को हमेशा तत्परता बनाए रखनी चाहिए। बता दें कि 7 नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सम्मेलन में भारतीय सेना के कमांडर, चीन और पाकिस्तान से जुड़ी सीमा पर भारत की चुनौतियों की समीक्षा के लिए जुटे हैं। इस सम्मेलन के तीसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विशेष चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। सेना की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की है। इन मुद्दों में सेना के सामने भविष्य में आने वाली चुनौतियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।