Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर मामला, जवाब दाखिल करने के लिए HC ने पुलिस को दिया 4 सप्ताह का समय


नई दिल्ली, ।पुलिस रिमांड की वैधता को चुनौती देने वाली आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय और दिया। सीज करने की कार्रवाई और फोन के परीक्षण के खिलाफ जुबैर ने याचिका दायर की थी। दरअसल, आल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को महंत बजरंग मुनि, यति नरसिंहानंद सरस्वती और स्वामी आनंद स्वरूप पर उनके ट्वीट के माध्यम से कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है।

कौन है मोहम्मद जुबैर

आल्ट न्यूज भारत के लगभग सभी बड़े-छोटे मीडिया हाउस की खबरों का फैक्टचेक करता रहता है। उसने कई बड़े फेक न्यूज के खुलासे किए हैं। आल्ट न्यूज के इस काम की देश ओर विदेशों तक में सराहना की गई है। जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर जुबैर के लगभग 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्विटर प्रोफाइल में उनके 547.7 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, इसी महीने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ पोस्ट करने का आरोप लगने के बाद जुबैर ने कथित तौर पर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। मोहम्मद जुबैर डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म आल्ट न्यूज के फाउंडर भी हैं।