- इंदौर: राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार इंदौर पहुंचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सिंधिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आए हैं सिंधिया की तीन दिवसीय आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी। यह आशीर्वाद यात्रा देवास, खरगोन और इंदौर जिले में होगी जिस का समापन 19 अगस्त को इंदौर में होगा।
सिंधिया ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, मैं जनता की सेवा के लिए तत्पर हूं, समर्पित हूं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नगर विमानन क्षेत्र में भारत को अग्रसर करना मेरी पहली कोशिश रहेगी।