News TOP STORIES खेल

इंग्लैंड के खिलाफ बेहद मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, मिली 249 रन की बढ़त


नई दिल्ली,। Ind vs Eng 2nd Test day: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया के 300 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ही सिमट गई। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 249 रन की हो रही है और टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। रोहित शर्मा 25 जबकि पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया की दूसरी पारी, गिल ने बनाए 14 रन

भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहला झटका ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के तौर पर लगा। वो 14 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

इंग्लैंड की पहली पारी, बल्लेबाजों ने घुटने टेके

मेहमान टीम इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा जो बिना खाता खोले इशांत शर्मा की गेंद पर lbw आउट हुए। इंग्लैंड को दूसरा झटका डॉम सिब्ले के तौर पर लगा जो 16 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। तीसरी सफलता भारत को अक्षर पटेल ने दिलाई, जिन्होंने फॉर्म में चल रहे जो रूट को 6 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरे दिन लंच से पहले की गेंद पर आर अश्विन ने डैनियल लॉरेंस को फंसाया। लॉरेंस 9 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। बेन स्टोक्स को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर पांचवीं सफलता भारत को दिलाई। मो. सिराज ने ओली पोप को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 22 रन की पारी खेली। मोइन अली 6 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए।

इंग्लैंड को 8वां झटका ओली पोप के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। जैक लीच 5 रन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड बिना खाता खोले ही आउट हो गए। भारत की तरफ से अश्विन ने 5, इशांत शर्मा व अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि मो. सिराज को एक सफलता मिली।

भारत की पहली पारी

मैच के पहले दिन भारत ने 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे और टीम का स्कोर 90 ओवर में 8 विकेट पर 301 रन हो गया। अक्षर पटेल सातवें विकेट के रूप में मोइन अली की गेंद पर स्टंप आउट हुए, जबकि इशांत शर्मा एक आसान से कैच देकर आउट हो गए।

रिषभ पंत ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। भारत को 9वां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी विकेट के तौर पर मोहम्मद सिराज पवेलियन लौटे, जो 4 रन बनाकर ओली स्टोन का शिकार बने।

मैच के पहले दिन की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत को तीन शुरुआती झटके लगे, जब कप्तान विराट कोहली समेत शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा। वहीं, अजिंक्य रहाणे करियर की 23वीं टेस्ट फिफ्टी ठोककर आउट हुए।