महाराष्ट्र सरकार ने इंटरफेथ और इंटरकास्ट मैरिज करने वालों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 13 सदस्य होंगे, जो दूसरे धर्म और दूसरी जाति में शादी करने वाले कपल की निगरानी करेंगे। साथ ही ऐसी महिलाओं की एक लिस्ट भी तैयार की जाएगी जो शादी करने के लिए अपने परिवार से अलग रही हैं। इस कमेटी का नाम इंटरकास्ट/इंटरफेथ मैरिज-फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी है, जिसका नेतृत्व महाराष्ट्र के महिला और बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा कमेटी का नेतृत्व करेंगे।बुधवार को लोढा ने कहा कि इसका मकसद श्रद्धा वॉल्कर जैसे मामलों को रोकना है। वहीं, NCP ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार के किसी के पर्सनल लाइफ में दखल देने या जासूसी करने का कोई अधिकार नहीं है।लोढ़ा ने कहा कि समिति का गठन इसलिए किया जा रहा है ताकि श्रद्धा हत्याकांड की घटना रिपीट न हो। उन्होंने कहा- सच्चाई यह है कि श्रद्धा के परिवार को पता नहीं था कि वह छह महीने पहले उसकी मौत हो गई थी। हम एक और श्रद्धा नहीं चाहते हैं और यही कारण है कि कमेटी का गठन कर ये तय किया जाएगा कि ऐसी शादियों में महिलाओं अपने परिवारों से दूर तो नहीं हैं। कमेटी ऐसे विवाहों में शामिल महिलाओं के लिए जिला स्तर पर निगरानी करेगी जो अपने परिवारों से अलग हो सकती हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद की जा सके।महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वालकर की दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। हत्या का आरोपी श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने बीते मई के महीने में आपसी झगड़े के बाद श्रद्धा की हत्या की थी। आरोपी ने शव के 35 टुकड़े करके इन्हें घर के अंदर फ्रिज में रखा था। आरोपी रोज रात को इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। आरोपी आफताब पुलिस की हिरासत में है।महाराष्ट्र में अगर कोई लड़का या लड़की अनुसूचित जाति से शादी करता है तो उसे इंटरकास्ट मैरिज स्कीम के तहत 3.5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलता है जिन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 या स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो। इसके अलावा योजना के लाभ के लिए आपको पहले राज्य सरकार कास्ट मैरिज स्कीम के तहत एप्लिकेशन देना होगा। योजना का उद्देश्य राज्य में इंटरकास्ट मैरिज को लेकर भेदभाव खत्म करना है।
Related Articles
Jaipur : स्कूल फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को बनाया बंधक, प्रबंधन ने छात्रों को वॉशरूम जाने पर लगाई पाबंदी
Post Views: 490 जयपुर।राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्रबंधन का आमानवीय बर्ताव सामने आया है। स्कूल फीस जमा नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन ने करीब 40 छात्र-छात्राओं को बंधक बना लिया। अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों को खाने-पीने और शौचालय जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। लाइब्रेरी में बनाया […]
Uttarkashi: टनल में बड़े स्टील पाइप डालने की तैयारी पूरी सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक
Post Views: 458 उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू तेजी से जारी है। जांच समिति का विशेषज्ञ दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। दल के द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया गया। इस दल में निदेशक यूएमएमसी देहरादून डॉ. शांतनु सररकर,डॉ. खइंग शिंग ल्युरई […]
जन-धन योजना के सात साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- PMJDY ने भारत के विकास की गति बदल दी
Post Views: 380 प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के सात साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस पहल ने भारत के विकास की गति ही बदल दी है. PMJDY स्कीम 2014 में शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के सात साल […]