अलीगढ़

इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगा यौन शोषण का आरोप, भेजा जेल


छतारी (बुलन्दशहर)। क्षेत्र के एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर स्कूल की ही एक अध्यपिका ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिससे स्कूल परिसर में सन्नाटा फेल गया है। वही क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त विवरणनुसार एक इंटर कॉलेज की अध्यापिका ने 1090 पर सूचना दी कि मेरे स्कूल का प्रधानाचार्य मेरा योन शोषण करता है। जिसके आधार पर वादनी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रधानाचार्य को क्षेत्रीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। वही मामले की जानकारी होने पर स्कूल परिसर व् आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।