Post Views:
925
नेशनल डेस्क: निजी एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि 14 दिसंबर को राजामुंदरी से तिरुपति (दोनों आंध्र प्रदेश में) के लिए उड़ान को ‘‘तकनीकी कारणों से” मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था। एयरलाइन ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी में उतरने के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था। इंडिगो का यह विमान मंगलवार को तिरुपति में उतरने वाला था, लेकिन विमान के एक चक्कर लगाने के बाद बेंगलुरु उतरने के कारण विमान में सवार कुछ विधायकों सहित यात्रियों को दु:खद अनुभव हुआ।