नयी दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से एविएशन कंपनियों को बहुत घाटा हुआ है। इतना ही नहीं अब लोग हवाई सफर करने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए कंपनियां कई शानदार ऑफर दे रही हैं। इंडिगो आपको सिर्फ 877 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है यानी आपको ट्रेन में फस्र्ट क्लास एसी के टिकट से भी कम रुपए में हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इस ऑफर को द बिग फैट इंडिगो सेल नाम दिया है। इसके अलावा अगर आप टिकट की बुकिंग इंडसइंड के कार्ड से करते हैं तो आपको एडिशन बेनिफिट्स भी मिलेंगे। द बिग फैट इंडिग सेल का आयोजन 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किया गया है। इस दौरान यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच में यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो की सेवा इस समय 63 डमेस्टिक डेस्टिनेशन और 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर उपलब्ध है। सामान्य परिस्थिति में कंपनी करीब 1500 डेली फ्लाइट का संचालन करती है। वहीं, इसके बेड़े में 284 विमान शामिल हैं। एयरलाइन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सेल के दौरान की गई बुकिंग पर 500 रुपए की चेंज या कैंसिलेशन फीस लागू होगी। यह सफर के दौरान केवल पहले बदलाव के लिए लागू है। सेल के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर अतिरिक्त कैशबैक का भी फायदा मिल रहा है। बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर सभी किरायों पर 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा जिसकी राशि 750 रुपए तक होगी। हालांकि, इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुपए का होना चाहिए। वहीं, इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 12 महीने की ईएमआई पर 12 फीसदी का कैशबैक मिलेगा, जो 5000 रुपए तक का है। इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुयए होना जरूरी है। दिल्ली से पटना का किराया 2077 रुपए है। दिल्ली से गोरखपुर का किराया 2278 रुपए है। दिल्ली से कोलकाता का किराया 2480 रुपए है। दिल्ली से मुंबई का किराया 2577 रुपए है। इसके अलावा दिल्ली से गोवा का किराया 3827 रुपए, दिल्ली से शिरडी का किराया 3378 रुपए, दिल्ली से वाराणसी का किराया 1578 रुपए और दिल्ली से इंदौर का किराया 1293 रुपए रखा गया है।
Related Articles
न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हुए करीब 8 करोड़ ट्रैफिक चालान : गडकरी
Post Views: 637 नई दिल्ली, । देश में सड़क दुर्घटना के रोजाना मामले देखने को मिलते हैं। दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए और यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार ने 1 सितंबर 2019 से न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया गया था। अब इसे लागू हुए 23 महीने बीत गए हैं। इसपर […]
तेज गिरावट के बाद कुछ हद तक संभला बाजार, लाल निशान पर निफ्टी और सेंसेक्स
Post Views: 449 नई दिल्ली, । बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 474.1 अंक गिरकर 58,722.89 पर और निफ्टी 171.3 अंक गिरकर […]
केंद्र सरकार ने टाला पेट्रोल- डीजल पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का फैसला, बजट में किया था एलान
Post Views: 560 नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने इथेनॉल और बायो-डीजल के मिश्रण के बिना बिकने वाले पेट्रोल- डीजल पर दो रुपये अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने वाले फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। सरकार के इस कदम से उन उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो बड़े फैमाने पर बिना मिश्रण वाले पेट्रोल- […]