Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

इंदौर में पुलिस ने कारखाने पर छापा मारकर पकड़ा 4,200 किलोग्राम घटिया घी


  • इंदौर, मध्यप्रदेश में आगामी त्योहारों से पहले पुलिस ने इंदौर में एक कारखाने पर छापा मारकर घटिया गुणवत्ता का 4,200 किलोग्राम घी पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक इस जब्त माल की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात भंवरकुआं क्षेत्र के एक कारखाने पर छापा मारा गया।

उन्होंने बताया, “छापे में पता चला कि इस कारखाने में अलग-अलग कंपनियों के उस घी को नये ब्रांड नाम से दोबारा पैक किया जा रहा था, जिसकी उत्तम गुणवत्ता की समाप्ति तिथि (एक्सपायरी डेट) काफी पहले गुजर चुकी थी।”

पाराशर ने बताया कि कारखाना संचालक पड़ोस के गुजरात और महाराष्ट्र की अलग-अलग कंपनियों से घटिया गुणवत्ता का घी सस्ते दामों में खरीदकर इसे दोबारा पैक कर ऊंचे मूल्य पर बेचते थे।

उन्होंने बताया कि कारखाने के संचालक नरेन्द्र गुप्ता और मालिक मंजू अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा विस्तृत जांच जारी है।