Latest News महाराष्ट्र

इंस्पेक्टर मिलिंद मधुकर काठे बने मुंबई पुलिस क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख


मुंबई। पुलिस इंस्पेक्टर मिलिंद मधुकर काठे को मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दें इससे पहले सीआईयू का नेतृत्व सचिन वाजे कर रहे थे, जब मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार बरामद हुई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एंटीलिया केस में महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया था।

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के हाई प्रोफाइल मामले के संबंध में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार करने के बाद ,एनआईए ने कहा है कि सचिन वाजे को केस आरसी संख्या 01/2021/NIA/MUM के तहत आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 B और Explosive Substances Act 1908 की धारा 4(a)(b)(I) के अंतर्गत अरेस्‍ट किया गया था।