Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘CM केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा, उनके अधिकार तक छीन लिए गए’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित और अपमानित करने का बड़ा आरोप केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया है। आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि जेल में मुख्यमंत्री को मिले अधिकार केंद्र ने छीन लिए हैं।

 

जेल प्रशासन ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान को कांच की दीवार के आर-पार से ही मिलने की अनुमति दी है।जबकि यह नियमों केखिलाफ है। क्योंकि जेल प्रशासन के पास आमने-सामने बैठाकर मुलाकात कराने का अधिकार है।उन्होंने कहा कि जेल का नियम 602 और 605 यह कहता है कि किसी की भी मुलाकात आमने-सामने कराई जा सकती है और यह अधिकार जेल प्रशासन को होता है।

CM का मनोबल तोड़ना चाह रही सरकार: संजय सिंह

उन्होंने कहा कि तिहाड़ में खूंखार अपराधियों की भी मुलाकात आमने-सामने कराई जाती है। जो काम तिहाड़ जेल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ, वो अब मोदी जी की अगुआई में हो रहा है। मोदी सरकार जेल मैनुअल में मिले न्यूनतम अधिकार और सुविधाएं छीनकर अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ना चाहती है।

सीएम केजरीवाल के परिवार हैं चिंतित: संजय सिंह

उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता उनके अत्याचार, तानाशाही, जुल्म और अहंकार का जवाब अपने वोट से देगी। जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी और परिवार चिंतित और परेशान हैं। उनके माता-पिता बीमार हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का हाल-चाल जानने के लिए जब सुनीता केजरीवाल आवेदन करती है तो उनको कहा जाता है कि आप आमने-सामने मुलाकात नहीं कर सकते हैं।