Latest News नयी दिल्ली बंगाल

TMC ने चुनाव आयोग से की BJP प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग


TMC ने चुनाव आयोग से की BJP प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग, नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर पर नामांकन पत्र में गलत व अपूर्ण जानकारी देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। तृणमूल की राज्यसभा सदस्य ममताबाला ठाकुर ने दावा किया कि शांतनु ने नामांकन पत्र में अपनी आय का गलत विवरण दिया है।

 

उन्होंने अपनी आय को शून्य बताया है जबकि चार लाख रुपये का आयकर दिया है। जिनकी कोई आय नहीं है, वह आयकर कैसे दे रहे हैं? उनकी पत्नी सोमा ठाकुर पीआर ठाकुर विद्यापीठ में नौकरी करती हैं, उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है। शांतनु ने अपनी पत्नी के नाम पर जो संपत्ति खरीदी है, उसे भी गोपनीय रखा है। गलत व अपूर्ण जानकारी देने के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए।

साल 2021 में केंद्र में मंत्री बने थे शांतनु

मालूम हो कि शांतनु ठाकुर ने 2019 का लोकसभा चुनाव बनगांव सीट से लड़ा व जीता था और 2021 में केंद्र में मंत्री भी बने थे। ममताबाला ने बताया कि शांतनु की शैक्षिक योग्यता पर प्रश्न उठाते हुए कौशिक मल्लिक नामक एक व्यक्ति ने भी आयोग से शिकायत की है।

भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

बंगाल में कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। राय ने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक उस स्कूल परिसर में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए।