Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली संसद भंग करने को लाया जाएगा फास्ट ट्रैक विधेयक, पांचवें चुनाव की तैयारियां हुईं तेज


यरूशलम। इजरायल में तीन साल के भीतर अब पांचवें चुनाव की तैयारियां तेज जो गई हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन इस सप्ताह संसद भंग करने के लिए फास्ट ट्रैक विधेयक लाएगा। इसकी घोषणा कल्याण मंत्री मेइर कोहेन ने मंगलवार को की। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की थी कि वह आठ विचारधाराओं वाली विभिन्न पार्टियों में सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं और देश में अब नए चुनाव होंगे। एक साल पहले सत्ता जाने के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार गिराने के प्रयास में लगे हुए थे। सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार इस महीने उस समय आई थी जब वेस्ट बैंक शरणार्थियों को विशेष कानूनी दर्जा देने को लेकर आपसी मतभेद सामने आ गए।

वहीं, गठबंधन के मुख्य सहयोगी दल के नेता व विदेश मंत्री यायिर लैपिड समझौते के तहत चुनाव होने तक देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। नए चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं। नेतन्याहू की वापसी रोकने का लिया संकल्प इजरायल की निवर्तमान गठबंधन सरकार के दो सहयोगियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वापसी को रोकने का संकल्प लिया। साथ ही भविष्यवाणी की कि किसी को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला नहीं है।