- इजरायल और फलस्तीनी संगठन हमास के बीच चल रहे हिंसक टकराव के बीच कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका का उपयोग करते हुए और अधिक प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए ताकि पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हो सके। मुख्य विपक्षी पार्टी ने एक बयान में कहा, ”दोनों पक्षों को हिंसा का रास्ता छोड़ना चाहिए और शांति के लिए बातचीत करनी चाहिए क्योंकि इजरायल एवं फलस्तीन के सार्थक, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है।”
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भारत सरकार की ओर से दिखाए गए संतुलित रुख पर संतोष प्रकट किया और यह आग्रह किया कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका का उपयोग करते हुए और अधिक प्रतिबद्धता दिखनी चाहिए ताकि पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हो सके। उसने कहा कि इजरायल और फलस्तीन के बीच विवाद बढ़ गया दिखाई देता है और हर घंटे हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कांग्रेस के अनुसार, भारत का ऐतिहासिक रुख रहा है कि इजरायल और फलस्तीन के तौर पर दो देशों के अस्तित्व में होने का समाधान हो तथा स्वतंत्र फलस्तीन की राजधानी पूर्वी यरूशलम हो। ऐसे समय इस रुख पर जोर दिए जाने की जरूरत है। उसने कहा, ”यह दुखद है कि रमजान महीने में नमाज के दौरान पवित्र अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली सुरक्षा बल घुसे जिसके बाद क्षेत्र में शांति भंग हो गई।”
कांग्रेस ने यह भी कहा, ”हमास की ओर से किए जा रहे रॉकेट हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता और साथ ही एक ज्यादा मजबूत एवं संगठित सेना की ओर से बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करना भी अस्वीकार्य है, खासकर उस स्थिति में जब महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक हताहत हो रहे हों।”
उधर, असम के बारपेटा से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अब्दुल खलिक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर फलस्तीनी लोगों की चिंताओं को उठाएं।