News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार


  • शुक्रवार को शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया. बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है. भारत से लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि चीन की सबसे बड़ी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है जिससे चीन का शेयर बाजार लगातार खतरे के निशान में बना हुआ है.

शेयर बाजार के लिए यह तेजी क्या मायने रखती है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि निफ्टी मिड कैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस के साथ ही सबसे अधिक आईटी शेयरों में तेजी है. आईटी सेक्टर के स्टॉक में 2 फीसद की बढ़त नजर आ रही है. वहीं टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में 1 फीसद की तेजी है. रियल्टी शेयरों में 2.48 फीसदी की तेजी है.