News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

इजरायल ने इस प्लान से रोकी बड़ी तबाही; ईरान ने दागीं 181 बैलिस्टिक मिसाइलें, घायल हुए सिर्फ दो लोग,


नई दिल्ली। एक अक्टूबर यानी मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर एक साथ 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। मगर ईरान का यह हमला विफल हो गया। इसकी वजह है कि इतने बड़े हमले में इजरायल को खास नुकसान नहीं पहुंचा। राजधानी तेल अवीव में सिर्फ दो लोग घायल हुए हैं।

छह महीने के भीतर ईरान ने इजरायल पर दूसरी बार बड़ा हमला किया है। मगर उसके दोनों ही हमले विफल रहे। इजरायल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। ताजा हमला ईरान ने एक अक्टूबर को किया था। ईरान ने 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर इजरायल को बड़ी चुनौती दी लेकिन नुकसान कर पाने में वह सफल नहीं हुआ।

वहीं इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की जान गई। कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मगर व्यापक नुकसान की कोई खबर नहीं है। इजरायल ने ईरान के हमले से पहले ही खास प्लान तैयार कर लिया था। इसी प्लान के सहारे उसने अपने देश में भारी तबाही होने से बचाई है।