Post Views:
442
इटली के मिलान शहर के पास निजी विमान के एक इमारत से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।शहर के एक उपनगर सैन डोनाटो मिलानी के अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि एक पिलाटस पीसी -12 विमान रविवार को दो मंजिला इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक बच्चे समेत पायलट, सह-पायलट छह यात्रियों की मौत हो गई।
सैन डोनाटो के मेयर एंड्रिया चेची ने दुर्घटना को भयानक बताया।
समाचार रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से कोई भी इटली का निवासी नहीं था।
स्थानीय मीडिया रिपोटरें के अनुसार, मिलान के लिनेट हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, पायलट को अनहोनी का आभाष हो गया था एक संकटपूर्ण कॉल जारी किया।