Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इडुक्की बांध में 4,390 फीट पहुंचा जलस्तर, रेड अलर्ट


  • तिरुवंतपुरम, । दक्षिण भारत के अन्‍य राज्यों के साथ केरल में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। पिछले एक सप्ताह से जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश से केरल के इडुक्की बाढ़ में जल स्तर बढ़ा दिया है, जिससे अधिकारियों को शुक्रवार को ब्लू अलर्ट जारी किया। , बांध के शटर खोलने से पहले चेतावनी जारी की है। वहीं आईएमडी ने केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार केरल में अगली 20 अक्‍टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते 5 जिलों में रेड अलर्ट, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

केरल के इन 5 जिलों में रेड अलर्ट

आईएमडी ने 20 अक्टूबर तक शहर में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।