Uncategorized

चिदंबरम बोले- पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार का भारी टैक्स जबरन वसूली जैसा


  • नई दिल्ली,: कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर सवाल उठाया है। चिंदबरम ने कहा है कि जिस तरह से सरकार ने टैक्स लगाए हैं वो किसी गिरोह के एक्सटोर्शन (जबरन वसूली) करने जैसा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जितने टैक्स पेट्रोल और डीजल पर लगाए हैं, उतने कभी नहीं रहे, यही वजह है कि लोगों को 100 रुपए से ज्यादा पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है।

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एनडीटीवी से एक बातचीत में कहा कि पेट्रोल की कीमत का एक तिहाई जो उपभोक्ता भुगतान करते हैं, केंद्र सरकार का टैक्‍स है। किसी भी वस्तु पर 33 प्रतिशत टैक्‍स लगाना सरकार ज्यादती और जबरन वसूली है। चिदंबरम ने बताया कि जब कोई एक लीटर पेट्रोल के लिए 102 रुपए देता हो तो इसमें से 42 रुपए तेल कंपनियों के पास जाते हैं। 33 रुपए टैक्स के तौर पर केंद्र और 24 रुपए राज्‍य सरकारों के टैक्‍स के रूप में जाते हैं। इतना ज्यादा टैक्स लगाया जाना नागरिकों के साथ एक्सटोर्शन है।