चंडीगढ़। हरियाणा में कई बार सरकार बना चुकी इनेलो ने आम आदमी पार्टी से दो कदम आगे बढ़ते हुए किसी भी विधायक को उसके कार्यकाल के बाद मिलने वाली पेंशन का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी पूर्व विधायकों को एक ही पेंशन मिलने के हक में है, जबकि इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में कहा कि जनता हमें पेंशन लेने के लिए विधायक नहीं बनाती। विधायकों को इतनी सुविधाएं दी जाती हैं तो फिर उन्हें किस बात की पेंशन मिले।
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता हमें इसलिए विधायक चुनकर विधानसभा भेजती है, ताकि हम उनकी दिक्कतों और कठिनाइयों का सरकार से बातचीत कर उनका समाधान करवाएं। हर बार विधानसभा में खड़े होकर तरह-तरह के भत्तों की मांग करना विधायकों को शोभा नहीं देता।