Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इन उम्मीदवारों को मिलेगी दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति


नई दिल्ली, । SSC SI CPO Result 2022: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए एसएससी द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ (BSF, CISF, CRPF, ITBPF और SSB) में सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न चरणों में आयोजित की गई चयन प्रक्रिया के लिए अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, कुल 3060 उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआइ पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है, इनमें से 338 महिला उम्मीदवार हैं और 2722 पुरुष उम्मीदवार हैं।

SSC SI CPO Result 2022: ऐसे देखें अपना रोल नंबर

ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआइ भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने क लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए रिजल्ट्स सेक्शन में जाना होगा। यहां पर सीएपीएफ टैब पर क्लिक करना होगा और फिर 15 जुलाई 2022 तारीख के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की लिस्ट एक पीडीएफ फाइल में ओपेन होगी, जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर को सर्च करके परिणाम जा सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।