News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

इमरान खान को अगवा किया गया, पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ का दावा


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर मुश्किलें में घिर गए हैं। इमरान खान को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी के स्थानीय समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे।

इमरान खान के वकील बैरिस्टर गौहर ने किया दावा

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा, “गिरफ्तारी से कुछ देर पहले इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बायोमेट्रिक्स का इंतजार कर रहे थे। उनके वकील बैरिस्टर गौहर खान ने मुझे बताया कि रेंजर्स ने बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया के दौरान खान को गिरफ्तार किया। गोहर ने दावा किया कि रेंजर्स ने पहले उन्हें धक्का दिया और फिर खान को बहुत हिंसक तरीके से गिरफ्तार कर लिया। ”

जेल जाने के लिए तैयार हूं: इमरान खान

गिरफ्तारी से पहले इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है। वो मुझे जेल में डालना चाहते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं।