इस्लामाबाद, : अब इसे सत्ता के जाने का गम ही कहा जाएगा या दिमाग का दिवालियापन। जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की। इमरान खान मीम मेकर्स की पहली पसंद माने जाते हैं। आये दिन किसी न किसी बात पर इमरान खान का मजाक सोशल मीडिया पर बनता रहता है। लेकिन इस बार किसी मीम मेकर ने नहीं इमरान खान ने खुद का ही मजाक बनाया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक इंटरव्यू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद की तुलना एक गधे से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर के मजे ले रहे हैं। गधे वाली टिपण्णी पर लोगों को इमरान पहली बार इमानदार भी लग रहे हैं।
इमरान खान ने खुद को बताया ‘गधा’
पाकिस्तानी पत्रकार हसन जैदी ने इमरान खान के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कहा कि वह अंग्रेज नहीं बन सकते क्योंकि गधा गधा ही रहेगा। पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इमरान कहते नजर आ रहे हैं ‘मैंने इसे (यूके) अपना घर कभी नहीं माना, क्योंकि मैं एक पाकिस्तानी था और मैं ब्रिटिश नहीं बन पाऊंगा। अगर आप गधे पर लाइन खींचते हैं, तो वह ज़ेबरा नहीं बनता है। गधा गधा ही रहेगा।