इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर सेना (एस्टैबलिशमेंट) इस समय सही निर्णय नहीं लेगी, तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा और परमाणु ताकत भी खो देगा। एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में इमरान ने कहा, ‘लोकप्रिय होने के बावजूद आप सत्ता में वापसी नहीं कर सकते, जबतक कि सेना का समर्थन न हो। बेनजीर भुट्टो के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। इसे ध्यान में रखते हुए आपकी भविष्य की रणनीति क्या होगी?’
…तो बर्बाद हो जाएंगे
इमरान ने कहा, ‘यहां वास्तविक समस्या पाकिस्तान व सेना की है। अगर सेना सही निर्णय नहीं लेगी, तो मैं लिखकर देने के लिए तैयार हूं कि वे बर्बाद हो जाएंगे। शस्त्र बल सबसे पहले तबाह होंगे और पाकिस्तान तीन टुकड़ों में बंट जाएगा।’