खैबर पख्तूनख्वा, : पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इमरान सरकार पर आरोप लगाया कि, उनकी दोषपूर्ण नीतियों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को अपाहिज बना दिया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि, वे देश के अस्तित्व के लिए युद्ध लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्थाएं पाकिस्तान से बेहतर हैं।
मौलाना फजलुर रहमान ने लोगों से आगामी स्थानीय चुनावों में ईमानदार और निष्पक्ष उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया। पीडीएम प्रमुख ने कहा कि, पीटीआई उम्मीदवारों को वोट देने का मतलब शासकों की अपरिपक्व नीतियों के कारण देश को और बर्बाद करना होगा। अक्षम शासकों के पास पिछले तीन वर्षों के दौरान लोगों के कल्याण के लिए कुछ भी ठोस नहीं था। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के जनादेश को चुराने के लिए एलजी चुनाव दो चरणों में होने थे। लेकिन इस तरह के किसी भी कदम का विरोध किया जाएगा।