Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

इमामबाड़ा तोड़ बना दिया शापिंग कांप्लेक्स अतीक ने वक्फ की 3 संपत्तियों पर किया था कब्जा –


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद ने मकान और प्लाट ही नहीं, प्रयागराज में उसने तीन स्थानों पर वक्फ संपत्ति पर भी कब्जा किया था। विरोध करने वाले व्यक्ति को फर्जी केस में फंसाने के साथ ही प्रताड़ित किया और धमकाया भी। अब इसकी सीबीआइ जांच की सिफारिश की जा चुकी है।

अतीक ने बहादुरगंज स्थित दो सौ वर्ष पुराने इमामबाड़ा गुलाम हैदर पर कब्जा जमा लिया था। यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निगरानी में चलने वाले इमामबाड़ा पर कब्जे की नीयत से वर्ष 2015 में सपा सरकार के दौरान अतीक अहमद अपने करीबी वकार रिजवी को मुतवल्ली यानी वक्फ प्रबंधक नियुक्त करा दिया था।

इमामबाड़ा तोड़ बना दिया शापिंग कांप्लेक्स

मुतवल्ली वकार ने इमामबाड़ा इमारत को तोड़वाना शुरू कर दिया। कहा कि नई इमारत बनेगी। आगे के हिस्से को ढहाकर वहां शापिंग कांप्लेक्स बना दिया। इमामबाड़ा को पहले तल के पीछे सीमित कर दिया। इमामबाड़े में जाने के लिए लोगों को शापिंग कांप्लेक्स की भीड़ से गुजरना पड़ता था। इस शापिंग कांपलेक्स में दुकान आवंटन करने में अतीक गिरोह ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे बनाए।