Latest News करियर

SSC GD Constable 2021: 25 हजार से ज्यादा पदों के लिए मांगे गए आवेदन


  • नई दिल्ली। देश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए अहम खबर है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल के पदों पर 25,271 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी हैं जो कि आगामी 31 अगस्त, 2021 बंद कर देगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए कम समय बचा है अगर उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक पोर्टल @ssc.nic.in पर कर दें।

अंतिम समय से पहले करें अप्लाई
आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, असम राइफल्स परीक्षा 2021 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अभ्यर्थी लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि अंतिम समय से पहले ही अप्लाई करें।

बता दें कि एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल की रिक्तियां अखिल भारतीय आधार पर भरी जाएंगी, जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी।

31 अगस्त 2021 है अंतिम तिथि

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन तिथि- 17 जुलाई 2021
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल पंजीकरण अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2021
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय- 04 सितंबर 2021
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि- 07 सितंबर 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए योग्यताएं

  • उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए