Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine Conflict: दक्षिणी यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 28 लोगों की मौत, 23 हुए घायल


ज़ापोरिज्जिया,  शुक्रवार को दक्षिणी यूक्रेन के ज़ापोरिज्जिया शहर के पास नागरिक वाहनों के काफिले पर हमला हुआ। इस रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और 28 घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर ने दी है।

क्षेत्रीय गवर्नर, आलेक्ज़ेंडर स्टारुख ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, अब तक 23 की मौत हो चुकी है और 28 घायल हो गए हैं।

 

रायटर्स के एक गवाह ने लगभग 12 शव देखें, जिनमें से चार कारों में थे। उसने कहा कि एक मिसाइल ने कार बाजार में वाहनों के पास जमीन में एक गड्ढा कर दिया था।

विस्फोट के दौरान हवा में वाहनों के टुकड़े उड़ते हुए दिखाई दिए। ज्यादातर कारों और तीन वैन वाहनों के शीशे टूट गए। वाहनों में रहने वालों का सामान, कंबल और सूटकेस भरा हुआ था।

रूस, जिसने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था, जिसे वह एक विशेष सैन्य अभियान कहता है, वह जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने से हमेशा इनकार करता आया है। हालांकि रूस द्वारा किए गए हमलों ने यूक्रेनी कस्बों और शहरों को तबाह कर दिया है।

क्‍या है रूसी सेना का दावा

उधर, रूसी सेना का कहना पूर्वी यूक्रेन के एक हिस्से डोनबास को मुक्त कराने के लिए विशेष सैन्य अभियान की खातिर यह कदम उठाया गया है। रूस इस क्षेत्र पर अपना अधिकार होने का दावा करता है। खार्कीव इलाके से सैनिकों को वापस बुलाने और दोनेस्क में फिर से उन्हें तैनात करने के पीछे रूस ने उसी तरह का कारण बताया है, जैसा कि इस साल की शुरुआत में कीव से सैनिक बुलाते समय बताया था। डोनबास में अलगाववादी गणराज्य के क्रेमलिन समर्थित नेता ने कहा कि रूसी सेना और यूक्रेन के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी।