Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इराक़: कोविड वार्ड में आग लगने से कम से कम 92 की मौत


  • इराक़ के एक अस्पताल में कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में आग लगने से कम से कम 92 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 100 अन्य लोग घायल हुए हैं.

मृतकों के परिजनों का इस घटना के बाद गुस्सा फूटा और पुलिस के साथ उनका टकराव हुआ है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

इराक़ के नसीरिया शहर के दक्षिण में अल-हुसैन अस्पताल में लगी आग पर सोमवार देर रात तक काबू पा लिया गया था.

फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट के बाद आग फैल गई.

इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने अस्पताल के प्रमुख को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है.

वहीं मरीज़ों के परिजन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने पुलिस के साथ झड़प की भी ख़बर दी है. एजेंसी के मुताबिक़, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी.

चिकित्सा अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस न्यूज़ एजेंसी को बताया कि नए वार्ड में 70 बिस्तरों के लिए जगह थी और इसे सिर्फ़ तीन महीने पहले ही बनाया गया था.