Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इस्राइल: नई सरकार की तैयारी, नेतन्याहू के पद छोड़ने पर हिंसा की आशंका


  • इस्राइल में आठ विपक्षी दलों की नई सरकार बनने के प्रबल आसार हैं। आठ पार्टियों का गठबंधन देश में सरकार बनाने का एलान कर चुका है। इस बीच इस्राइल में अमेरिका में हुई कैपिटल हिल जैसी हिंसा की शंका है।

12 साल बाद इस्राइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बिदा हो सकती है। विपक्ष के नेता यैर लपीद और नफ्ताली बेनेट ने नेतन्याहू को पद से हटाने के लिए विरोधी विचारधारा वाले आठ दलों के साथ गठबंधन बनाया है।

शिन बेट ने दी चेतावनी
इस बीच, इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने चेतावनी दी है कि देश में नई सरकार के गठन से पहले हिंसा हो सकती है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में भी ऐसी ही आशंका जताई गई थी। अब शिन बेट के प्रमुख नदाव अर्गामान ने हिंसा की आशंका जताई है।

अर्गामान के अनुसार हमने सार्वजानिक रूप से और सोशल मीडिया पर बहुत हिंसक और उकसाने वाली बातों में वृद्धि देखी है। इससे कुछ समूहों के बीच हिंसा भड़क सकती है। इससे पहले इस्राइली मीडिया में खबरें आई थीं कि नेतन्याहू के समर्थक अमेरिका में हुई कैपिटल हिल जैसी हिंसा को अंजाम दे सकते हैं।

‘गद्दार’ जैसे शब्द के इस्तेमाल से 1995 जैसे माहौल की चेतावनी
शिन बेट का कहना है कि दक्षिणपंथी समर्थकों के बीच बातचीत में ‘गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बढ़ा है। ये शब्द इस्राइल में बहुत संवेदनशील है। इससे 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन की हत्या की याद ताजा हो जाती है। राबिन को एक अतिराष्ट्रवादी ने फिलिस्तीन के साथ शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए गोली मार दी थी। इस्राइल के वाम दल राबिन के खिलाफ जनता को उकसाने के लिए नेतन्याहू को जिम्मेदार बताते आए हैं। हालांकि नेतन्याहू इससे इनकार करते हैं।