News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ईरान के यात्री विमान में बम की सूचना, दिल्ली-जयपुर में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति


नई दिल्ली, भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान के यात्री विमान में बम होने की खबर मिली है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में बम होने की खबर के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यात्री विमान अब चीन की ओर बढ़ रहा है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों को विमान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली-जयपुर में नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत

ATC सूत्रों के अनुसार, ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी। दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया। लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र को छोड़ दिया।

भारतीय विमानों को किया गया तैनात

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को विमान में बम की संभावना के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है और विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान के यात्री विमान को रोकने की भी कोशिश की थी।

 

विमान को नहीं मिली इजाजत

बता दें कि ईरान का यात्री विमान बम की खबर मिलने के बाद दिल्ली हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद विमान ने भारतीय वायु यातायात नियंत्रण को बम होने के बारे में अलर्ट भेजा था। सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को यात्री विमान को रोकने के लिए भेजा गया था।

एजेंसियां हुई अलर्ट

हालांकि, अब यात्रियों से भरा विमान चीन की ओर बढ़ रहा है और इस इसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।