भदोही, ज्ञानपुर

भदोही: दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में अब तक 5 की मौत, 65 से ज्यादा झुलसे


मुख्य खबर-

यूपी के भदोही में रविवार रात करीब 9 बजे औराई थाने के विल्कुल समीप स्थापित एक दुर्गा पूजा पंडाल में शॉर्टसर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना में कुल 65 से ज्यादा लोग झुलस गए।आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। घटना के वक्त पंडाल में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी को इलाज हेतु पहले स्थानीय हॉस्पिटल भेजा गया। मौके पर एडीजी, कमिश्नर, डीएम एसपी सहित आलाधिकारी पहुंच गए। सीएम योगी के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया। करीब 45 गंभीर रूप से जले लोगों को वाराणसी व प्रयागराज इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। घटना में अब तक कुल तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। उधर डीएम गौरांग राठी ने आज सुबह 4 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया है, टीम घटना की जांच में जुट गई है। 5 घण्टे के भीतर टीम जांच रिपोर्ट सौंपेंगी। डीएम का कहना है कि घायलों के राहत बचाव एवं इलाज का कार्य चल रहा है। लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। अंदरखाने खबर है कि आयोजक समिति के कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

खबर विस्तार से-
औराई/घोसिया/ज्ञानपुर/भदोही। यूपी के भदोही के औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब 8 बजे आरती के समय भीषण आग लग गई। हादसे में 67 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भदोही डीएम गौरांग राठी ने इसकी पुष्टि की है। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 20 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), आरती चौबे (48), हर्ष वर्धन (8) और नवीन (10 ) शामिल है। रविवार शाम हादसे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर बचाव कार्य की निगरानी करते और जरूरी निर्देश देते रहे। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।