चंदौली

चंदौली।गांधी, शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक:राजेश


मुगलसराय। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय में सर्वप्रथम गांधी जी, शास्त्री जी व पं पारसनाथ तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को नशामुक्त रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता संबंधी विचारों को आत्मसात करना चाहिए। किसी भी सभ्य समाज की पहचान वहाँ की स्वच्छता के आधार पर होती है। शास्त्री जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज के छात्र छात्राओं को शास्त्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की। प्राचार्य उदयन मिश्र ने कहा कि 21 वीं सदी में गांधी जी का विचार आशा की वो किरण है जिसके आधार पर हम पुन: विश्वगुरु बन सकते है। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान नारे ने देश को एकता के भाव का संचार किया था इसके उपरांत महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियो द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान शुरू किया । इस अवसर पर प्रो संजय, प्रो इशरत, प्रो अरुण, प्रो राजीव, प्रो मनोज, प्रो धनंजय, डा कामेश, डा विवेक, डा गुलजबी, डा भावना, डा शशिकला, डा मीना, राहुल, रणजीत, सुनील, सीताराम आदि शामिल रहे । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सफाई कर्मचारी केशव एवं अजय को अंगवस्त्र प्रदान कर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने सम्मानित किया।