10 टन दवाइयाँ और 35 टन राहत सामग्री की खेप पहुंचाई
प्रांतीय सूचना और संस्कृति निदेशालय के निदेशक मतिउल्लाह रोहानी ने समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तरी कुंदुज प्रांत में, पीड़ितों के 240 परिवारों को सोमवार सुबह भोजन और गैर-खाद्य सामग्री मुहैया कराई गई। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले विमानों से कुंदुज हवाईअड्डे के लिए सहायता भेजी गई थी। प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख हाफिज अब्दुल हे के अनुसार, इससे पहले सोमवार को दो विमानों ने ईरान से कंधार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 10 टन दवाओं सहित 35 टन राहत सामग्री की खेप पहुंचाई।