नई दिल्ली, । बुधवार की सुबह शेयर बाजार ,में मिले-जुले असर के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 440.04 अंक या 0.76% बढ़कर 58,340.23 पर और निफ्टी 109.60 अंक या 0.64% बढ़कर 17,152.90 के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही लगभग 2025 शेयरों में तेजी आई, 818 शेयरों में गिरावट आई और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स करीब 340 अंक गिरकर 58,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 57,900.19 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 58,490.98 के ऊपरी और 57,721.16 के निचले स्तर तक पहुंच गया था।
टॉप गेनर और लूजर्स
टॉप गेनर लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, अदाणी इंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा एक्टिव शेयर के रूप में दिखें है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता बने रहें और उन्होंने 3,086.96 करोड़ रुपये की घरेलू इक्विटी उतारी। एशियाई बाजारों और मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी के साथ खुल सकते हैं। वहीं, अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक महीने पहले के 6.4 प्रतिशत से कम होकर 6 प्रतिशत की अपेक्षा के अनुरूप रहा।
रुपये का हाल
घरेलू इक्विटी बाजार में सकारात्मक धारणा और प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.33 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.37 पर बंद हुआ था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.32 पर मजबूत खुली और फिर 82.30 तक मजबूत हुई। बाद में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए ग्रीनबैक के मुकाबले 82.33 पर फिसल गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.21 प्रतिशत बढ़कर 78.39 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कम मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी वृद्धि की उम्मीद से भी समग्र धारणा को बल मिला है।