Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

उत्तराखंड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष, आज शाम होगा औपचारिक ऐलान


  • उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष होंगे. गौरतलब है कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है.

देहरादून. उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर तस्वीर साफ हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तराखंड के अगले नेता प्रतिपक्ष होंगे. आज शाम उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बता दें कि उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. उत्तराखंड कांग्रेस के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लगी. बैठक में उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

सोनिया गांधी पर छोड़ा था फैसला
इससे पहले उत्तराखंड के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि विधायक दल के नेता का निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एजेंसी को बताया कि नए नेता का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का फैसला विधायकों ने यहां हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से किया.

गौरतलब है कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है. सोमवार को प्रीतम सिंह ने कहा कि इंदिरा जी का कद बड़ा विशाल था. उनकी भरपाई तो नहीं हो सकती है, लेकिन हम नाम तय करेंगे. अब नया नेता प्रतिपक्ष चुनने के बाद हम अपनी परिवर्तन यात्रा करेंगे.