- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, यूबीएसई (Uttarakhand Board of Secondary Education, UBSE) कल यानी कि उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2021 जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं की परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय करेंगे लेकिन स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की तारीखों की घोषणा से संबंधित डिटेल्स चेक करते रहे।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
सीबीएसई सहित देश भर के तमाम राज्यों की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण अपनी कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। बोर्ड को अपनी कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित करनी थी। बोर्ड ने सबसे पहले, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 11 जून को यूबीएसई ने छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। बता दें कि 2 लाख से अधिक छात्र अपने उत्तराखंड, यूबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।