- देहरादून: उत्तराखंड में आज हल्की धूप खिलने से मौसम सामान्य और अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून समेत कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग की तरफ से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा गई है। वहीं, केदारनाथ और बद्रीनाथ में एक दिन पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई थी, जिसकी वजह से वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच चारधाम यात्रा भी सुचारु है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं, बीते सोमवार को बद्रीनाथ धाम में आधे घंटे तक हल्की-हल्की बर्फबारी हुई थी। धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने के बाद ऊंची चोटियों और पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
बता दें कि चारधाम में यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। लगातार मौसम खराब रहने और बर्फबारी होने से बद्रीनाथ धाम में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। धाम में आने वाले यात्री ठंड से ठिठुरते नजर आए। बद्रीनाथ में बर्फबारी का असर जोशीमठ क्षेत्र में भी नजर आया। पांडुकेश्वर, जोशीमठ और औली में शाम ढलते ही शीतलहर चलने लगी। जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड की पड़ रही है।