Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर भूस्खलन, रास्ता बंद


  • उत्तराखंड जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज सुबह भूस्खलन के बाद चमोली जिले में सैलंग और जोशीमठ के बीच अवरुद्ध हो गया. भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर ही . कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की समस्या आयी है. कई इलाके ऐसे हैं जिनके रास्ते अवरुद्ध हो गये हैं.

मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हुई जिससे काफी नुकसान पहुंचा है. देहरादून व आसपास के इलाकों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी के प्रमुख चौराहे दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक, एश्लेहाल पर जबरदस्त जलभराव की समस्या है वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की समस्या सामने आ रही है.

चमोली जिले में कई रास्तों पर बुधवार को भूस्खलन की वजह से मलबा जमा हो गया. बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, क्षेत्रपाल, और कर्णप्रयाग में बंद हो गया हालांकि इन रास्तों को खोल दिया गया पर अब सैलंग और जोशीमठ के बीच रास्ता बंद हो गया जिसे खोलने के प्रयास किया जा रहा है.