Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षा,कोरोना के चलते ल‍िया गया फैसला


  • देहरादून, : उत्तराखंड सरकार ने कोविड की स्थिति को देखते हुए 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। बता दें, इस साल उत्तराखंड बोर्ड ने और इंटर में 1,23,485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 12वीं की मूल्यांकन नीति जल्द जारी हो सकती है। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

एक लाख 23 हजार से अधिक छात्रों ने करवाया रज‍िस्‍ट्रेशन

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र रज‍िस्‍टर्ड हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र रज‍िस्‍टर्ड हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से पहले हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था।