News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : योग शिक्षकों की सैलरी के लिए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मांगी मदद, वाट्सऐप नंबर किया जारी


नई दिल्ली, । दिल्ली में मुफ्त योगा क्लासेज पर जारी राजनीतिक के बीच शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगने वाली योग क्लास को एलजी साहब ने रोक दिया, लेकिन हमने फिर शुरू कराया है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने फिर कहा कि कुछ भी हो जाए वह योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे।

चलती रहेंगी योगा क्लास

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं योग क्लास को बंद नहीं होने दूंगा, इसके लिए मैं कहीं से भी पैसे लेकर आऊं। उन्होंने कहा कि एक योगा  टीचर को 15000 रुपये सैलरी के रूप में दी जाती है। दिल्ली के जो लोग भी योगा टीचर की सैलरी में मदद करना चाहते हैं वो वाट्सएप मैसेज भेज दें।

मदद के लिए जारी किया वाट्सऐप नंबर

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि योगा क्लास चलाने में कोई रुकावट नहीं आए, इसके लिए लोग अपना योगदान दें। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया जा रहा है। योग शिक्षक के वेतन के लिए लोग अपना योगदान दे सकते हैं। इस नंबर पर 7277972779 संदेश देकर अपना योगदान दे सकते हैं।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहावत है कि मरने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। उन्होंने सिद्धार्थ गौतम और देवदत्त की कहानी भी सुनाई। इसके साथ यह भी कहा कि देवदत्त की तरह एलजी साहब और भाजपा दिल्ली वालों पर तीर तीर चला रहे हैं और दिल्ली की जनता के काम रोक रहे हैं। वहीं, हम लोगों को बचा रहे हैं। हम सिद्धार्थ के हंस की तरह दिल्ली की जनता को बचा रहे हैं।