सियोल: दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय जासूसी एजेंसी ने कहा है कि 2017 के बाद से उत्तर कोरिया का पहला परमाणु परीक्षण, अगर यह होता है, तो 16 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित होने की संभावना है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने बुधवार को यह सूचना दी।
बता दें, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सार्वजनिक रूप से देश के परमाणु हथियारों को नहीं छोड़ने का दृढ़ संकल्प लिया है। हाल ही में, उन्होंने अमेरिका पर देश की सरकार को गिराने की कोशिश करनेका आरोप लगाया।
प्योंगयांग की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किग जोंग-उन ने स्पष्ट किया कि, प्योंगयांग का परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। उत्तर कोरिया की संसद ने पहले ही एक महत्वपूर्ण सत्र के दौरान नई परमाणु नीति को मंजूरी दे दी थी।