नई दिल्ली, । UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। यूपी में स्थिति विभिन्न शासकीय और सहायता प्राप्त और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP Bed JEE) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है। इस बार इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली द्वारा किया जा रहा है।
UP Bed JEE 2022 के लिए शेड्यूल
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए एमजेपीआरयू द्वारा जारी यूपी बीएड जेईई 2022 शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ यूपी बीएड 2022 के लिए आवेदन 16 मई से 20 मई तक किए जा सकेंगे। इसके बाद परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफलापूर्वक आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे और प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद, प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा 5 अगस्त 2022 को की जानी है।