Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को मिल चुका है कोविड टीके का सुरक्षा कवच


  • भारत में कोरोना वायरस ने डेढ़ वर्षों में लगभग साढ़े चार लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। ऐसे में टीका आने के बाद से देश ने राहत की साँस ली है। बीते कई महीनों से टीकाकरण का काम काफी जोरों पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आने वाले एक से दो दिनों में, भारत में कोविड-19 टीकों की संख्या 100 करोड़ को पार कर जाएगी। वहीं, यदि हम बात करें उत्तर प्रदेश की, तो यहाँ अब तक 12 करोड़ से अधिक कोविड से बचाव हेतु टीके लगाए जा चुके हैं, जिसकी जानकारी स्वयं माननीय मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से दी है।

वे पोस्ट के माध्यम से कहते हैं: “उ.प्र. में अब तक 12 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन, प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले सभी अनुशासित नागरिकों को समर्पित है। कोरोना की पराजय सुनिश्चित है…”