Post Views:
831
नेशनल डेस्क: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल ने नवंबर में बेटिकट यात्रा करने पर 54489 यात्रियों से लगभग 3.75 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया। आधिकारिक सूत्रों नेे आज बताया कि मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ और वाणिज्य निरीक्षकों का एक महीने में साढ़े तीन करोड़ से अधिक राजस्व (जुर्माने के तौर पर) वसूलना एक कीर्तिमान है और फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जालंधन कैंट मुख्यालय के टीटीई प्रमोद धीर ने टिकट चेकिंग के जरिये लगभग 16 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है जो मंडल के व्यक्तिगत टिकट चेकिंग के मामले में नवंबर माह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों से एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत नवंबर में 47 हजार रुपये वसूल किये गये हैं।