Latest News राजस्थान

उदयपुर: सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय और उनकी पत्नी सहित 27 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों से लाखों रुपए का निवेश करवाने के बाद उनकी जमा रकम हड़प ली। मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के राजेश कुमार शर्मा और उनकी पत्नी की ओर से एडवोकेट नरेंद्र कुमार जोशी और अशोक कुमार डांगी के माध्यम से अदालत में परिवाद पेश किया गया था।

जिसमें सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय, उनकी पत्नी के अलावा उदयपुर के फ्रेंचाइजी मैनेजर दिनेश कुमार नागदा, सेक्टर मैनेजर नवनीत शर्मा, रीजनल मैनेजर मनोज जैन, सहित सहारा ग्रुप आफ कम्पनीज एवं सोसायटी के चेयरमैन सु्ब्रत राय, प्रबंधन मंडल में शामिल उनकी पत्नी स्वपना राय, ओपी श्रीवास्तव, जोॅय ब्रदर रॉय, जिया कादरी, अलख कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार वार्शनीय, प्रशांत कुमार वर्मा, करूणेश अवस्थी, डीके श्रीवास्तव, अरविन्द उपाध्याय, बीपी श्रीनिवास, समर मंडल, पीबी श्रीनिवास, बिपिन बिहारी शुक्ला, नीरज मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, के. बाला वनिता, रेनू सेन गुप्ता, संगेश्वर सिंह, स्वप्न घोष और रमेश केवलरमाणी को आरोपी बनाया गया है।